India vs England:Suresh Raina, 3 Players who should be Dropped from Indian ODI Squad|वनइंडिया हिंदी

2018-07-19 100

After Losing T20 series, Host England made a stunning comeback and defeated India in ODI Series. Indian team won first ODI and was in winning momentum. Everyone was thinking that India is going to surely win ODI series also. But, Joe root smashed two consecutive centuries and help his team to clinch ODI series. Indian Captain Virat Kohli gave some players chance to prove themselves, But they failed to do so. Here is the three players who shouldn't make a comeback again in ODI Squad.

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर टी20 सीरीज हार का खूब बदला लिया. मेजबान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज जीता. प्रदर्शन के लिहाज से टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. इस सीरीज में कप्तान कोहली ने कई खिलाड़ियों को खेलने का भी मौका दिया. लेकिन, कोई भी कोहली और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. अब नौबत ये आ गयी है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों को हमेशा के लिए वनडे टीम से बाहर कर देना चाहिए.आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर.